Ravi Teja Ki Mass Jathara Movie Full Details
​दोस्तों, आज हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे हैं, वह साउथ के 'मास महाराजा' रवि तेजा की 75वीं फिल्म (RT75) है, जिसका नाम है 'मास जतरा' (Mass Jathara)। इस फिल्म को IMDb पर दर्शकों की तरफ से 7.8/10 की शानदार रेटिंग मिली है।
​इस फिल्म की स्टार कास्ट में हमें कई बड़े नाम देखने को मिलते हैं:
​रवि तेजा (लक्ष्मण भेरी के रोल में)
​श्रीलीला (तुलसी के किरदार में)
​नवीन चंद्रा (विलेन/शिवुडु के रोल में)
​राजेंद्र प्रसाद (हनुमान भेरी)
​मुरली शर्मा
​हाइपर आदि
​वी.टी.वी. गणेश
​नरेश
​इस फिल्म को भानु भोगवरपु (Bhanu Bogavarapu) ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले 'समाजवरगमना' जैसी फिल्मों पर काम किया था। फिल्म को दीपावली के मौके पर 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म का संगीत भीम्स सिसिरोलियो (Bheems Ceciroleo) ने दिया है, जिसका बैकग्राउंड स्कोर काफी धमाकेदार है।

​'मास जतरा' एक प्योर एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी 'अडाविवरम' नाम की जगह पर सेट है, जहाँ शिवुडु (नवीन चंद्रा) अपना ड्रग्स का काला कारोबार चलाता है। लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब रेलवे पुलिस ऑफिसर लक्ष्मण भेरी (रवि तेजा) की वहाँ एंट्री होती है। ​रवि तेजा ने एक रेलवे पुलिस वाले के रूप में जबरदस्त एनर्जी दिखाई है। श्रीलीला के साथ उनकी केमिस्ट्री और फिल्म के कॉमेडी सीन्स दर्शकों को खूब हंसाते हैं। अगर आप रवि तेजा के पुराने 'मास स्टाइल' के फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक ट्रीट है।


​Mass Jathara Hindi Dubbed Release Date And Ott Updates
​अब बात करते हैं इसके हिंदी डब और OTT अपडेट की। 'मास जतरा' के डिजिटल राइट्स Netflix के पास हैं। ​क्युकि यह फिल्म पैन-इंडिया लेवल पर काफी चर्चा में रही, तो इसके हिंदी डबिंग वर्जन को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। फिल्म का तेलुगु वर्जन रिलीज होने के लगभग 4 हफ़्तों बाद, यानी दिसंबर 2025 इसे Netflix पर तेलुगु भाषा में स्ट्रीम कर दिया गया है। वहीं टीवी राइट्स की बात करें, तो इसके हिंदी राइट्स Star Gold के पास है, जिसका प्रीमियर हमें 31 दिसम्बर 2025 को JioHotstar पर कर दिया गया है।
​तो कैसी लगी आपको रवि तेजा की इस 'मास जतरा' की जानकारी? क्या आपने यह फिल्म देख ली है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं!


​जय हिंद!