आज के हमारी पोस्ट में बताने वाला हुं रवि तेजा की एक और साउथ हिंदी डब्ड ब्लॉकबस्टर मूवी के बारे में। ओर इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि रावणासुर (फिल्म) मूवी आपको हिंन्दी में कब और कहा देखने को मिलने वाली है। तो सारी जानकरी के लिए इस पोस्ट पर कमेन्ट जरूर कीजिएगा।

Ravanasura Movie Full Details

दोस्तों तो आज हम जिस मूवी की बात करने की जा रहा हु उस मूवी का नाम है रावणासुर (फिल्म) जिसको Imdb पर 7.8 की रेटिंग मिली हैं। ओर इस मूवी के लीड रोल में हमे देखने को मिलने वाले है 
रवि तेजा
जयराम
सुशांत
अनु इमैनुएल
मेघा आकाश
दक्ष नागरकर
पूजिता पोन्नदा
देखने को मिलने वाले है। ओर इस मूवी को डायरेक्ट किया है सुधीर वर्मा ने। रावणासुर की घोषणा 5 नवंबर 2021 को की गई थी और 14 जनवरी 2022 को लॉन्च हुई थी, [5] फिल्म की प्रमुख फोटोग्राफी जनवरी 2022 में शुरू हुई थी। यह 7 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई थी

Ravanasura Movie Hindi Review

रावणासुर (फिल्म) एक भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस मूवी की कहानी एडवोकेट रविंद्र के आसपास घूमती है और जो अपने ऊपर लगे इल्ज़ामों को गलत साबित करने की कोशिश कर्ता है। इस मूवी में रवि तेजा ने अपने किरदार को ठीक ठाक निभाया है। यह मूवी एक बार देखने लायक है। 

Ravanasura Hindi Dubbed Confirm Updates

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि रावणासुर (फिल्म) मूवी के हिंदी डबिंग राइट्स को किसी ने नहीं खरीदा है। इस मूवी की हिन्दी डबिंग अभी कम्प्लीट नहीं हुई हैं। अब बात करें कि कौन इस मूवी में रवि तेजा को अपनी आवाज देंगे तो दोस्तों रवि तेजा को इसमें वॉइस ओवर करेगें अमर बाबरीया ने ओर यह मूवी को जून 2023 को OTT में रिलीज करवा दिया जाएगा।

तो केसी लगी हमारी आज की पोस्ट अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो हमको कमेन्ट करके जरूर जायेगा।

जय हिंद